अन्य राज्यों कीदेश विदेश कीन्यूज़
कोरोना वैक्सीनेशन से पहले आज सबसे बड़ी रिहर्सल, डॉ. हर्षवर्धन ने लिया जायजा
नई दिल्लीः
आज देश के लिए बड़ा दिन है। आज कोरोना वैक्सीनेशन से पहले पूरे देश में ड्राई रन का दूसरा चरण जारी है। आज देश के 3 राज्यो और केंद्र शासित प्रदेशों के 737 जिलों में एक बड़ा वैक्सीनेशन ड्राइव आयोजित किया जा रहा है। इस ड्राई रन में पूरे देश में वैक्सीनेशन की तैयारियों को परखा जाएगा।चेन्नई में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने राजीव गांधी गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल में आज होने वाले ड्राई रन की तैयारियों का जायज़ा लिया है। जहां उन्होंने फ्रंटलाइन वर्कर और सरकारी कर्मचारियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि डॉक्टरों के अलावा वैज्ञानिक ने अनुकरणीय कार्य किया है। साथ ही कहा की- आज हम पीपीई किट और एन 95 मास्क, वेंटिलेटर सब कुछ निर्यात कर रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले 28 और 29 दिसंबर को 4 राज्यों में दो दिन के लिए ड्राई रन किया गया था। इसके बाद 2 जनवरी को सभी राज्यों में ड्राई रन चलाया गया था और अब 33 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में वैक्सीन का फिर से ड्राई रन शुरू किया गया है। ड्राई रन की सफलता के बाद देश में टीकाकरण कार्यक्रम अगले हफ्ते से शुरू हो सकता है।