कैंम्प मद से तालाब निर्माण में भारी अनियमितता ,उच्य्धिकारी नही दे रहे ध्यान —-पखांजूर से बिप्लब कुण्डू के रिपोर्ट

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–2.9.22

कैंम्प मद से तालाब निर्माण में भारी अनियमितता ,उच्य्धिकारी नही दे रहे ध्यान —-

पखांजूर-
कैंम्प मद से बना तालाब निर्माण में वन विभाग कापसी ने जम के भ्रष्टाचार किया हैं नरवा घुरवा योजना धरातल पे रह गया ! ज्ञात हो की कापसी वन परिक्षेत्र के तहत छीनटोला और मोहला में विशालकाय तालाब का निर्माण मशीनों से करवाया गया था स्थानीय मजदूरो को विभाग ने दूर रखा ताकि कम समय कम लागत से तालाब का निर्माण करवाकर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा सके विभाग के अधिकारी द्वारा छीनटोला गावं के बीचो बीच निजी भूमि में जो पूर्व से पोखर बना हुआ था के स्थान पे मशीन से कार्य करवाकर निकल गए मामले की जानकारी डी.एफ.ओ.को देने के बाद इसकी जाँच करने की बात कही मगर मामला जस के तस पड़ा हुआ हैं कैंम्प मद से तालाबो के निर्माण में कई उद्देश्य रहता हैं वन्यप्राणी को पिने के लिए पानी भू-जल स्तर का बढना मगर विभाग द्वारा गावं के बीचो बीच निजी भूमि में तालाब का निर्माण करवाकर बस अप्चारिकता का निर्वहन कर रहे हैं जहा पर न वन्य जीवो को सुविधा प्राप्त होगी न आस-पास जलस्तर बढेगा पूर्व से बना हुआ तालाब में अभी पानी की कमी दिख रही हैं !

मजदुर मजदूरी के लिए परेशान- आपको बता दे की स्थानीय मजदूरो को नरवा घुरवा विकास योजना के तहत मजदूरी मिलना था चुकी गावं के पास ही विभाग द्वारा तालाबो का निर्माण करवाया जा रहा था मगर विभाग ने स्थानीय मजदूरो और जन-प्रतिनिधियों को दूर रखा निर्माण कार्य के स्थल पे सुचना बोर्ड भी नहीं लगवाया गया था अब गावं के मजदुर मजदूरी के लिए अन्य राज्य जाने को मजबूर हैं

इस संम्बध में सी.सी.एफ.राजू अग्सिमानी कांकेर ने कहा यह जंगलो के बीच बनना रहता हैं निजी भूमि में बनाना नहीं हैं मैं इसकी जाँच करवाया हूँ

इस संम्बध में जगदीश प्रसाद दर्रो रेंजर ने कहा लागत राशी मुझे नहीं मालूम आप दिनेश बाबु से पूछ लो मुझे याद नही हैं ऑफिस से जानकारी मिल जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button