उड़ीसा से गांजा खपाने निकले तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तारढाई किलो गांजा जप्त मामला कोतवाली थाना
रायगढ़. । उड़ीसा से रायगढ़ में अवैध तरीके से गांजा खपाने पहुचे आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा और आरोपी के पास से ढाई किलो गांजा जब किया है मामला कोतवाली थाना क्षेत्र की है पुलिस ने बताया कि मुखबिर सूचना पर रामपुर बेरियर के पास दबिश दी गई थी जहां ग्राम बुलाकी थाना धनगांव निवासी राजेंद्र मालाकार पिता नोक लाल मालाकार एक बैग में अवैध अवैध तरीके से ढाई किलो गांजा लेकर अपने मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 13 यू डी 3897 में पुसौर की ओर से रायगढ़ बिक्री के लिये आया था जहां कोतवाली पुलिस ने गांजा तस्कर ने खापाने से पहले ही धर दबोचा और गिरफ्तार कर लिया है यही नही मामले में पुलिस ने आरोपी की मोटर सायकल भी जपत कर लिया है . पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 20(B) NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को आज रिमांड पर भेजदिया है.