रामचन्द्र शर्मा हुए स्वामी विवेकानंद अवार्ड से सम्मानित, राजधानी मे संस्कार पब्लिक स्कूल की धूम, प्राचार्या रश्मि शर्मा को भी मिला अवार्ड

रायगढ़। जिले की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर रामचन्द्र शर्मा एवं प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा को शिक्षा के क्षेत्र में शानदार कार्य करने के लिए स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया। संस्था के एक्टिंग डायरेक्टर सीपी देवांगन ने बताया कि ईयू संस्था के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में शानदार कार्य करने वाले भारतवर्ष के स्कूलों व उनके डायरेक्टर तथा प्राचार्य के द्वारा की जा रही गतिविधियों के लिए नाम आमंत्रित किए गए थे।

जिसमें संस्कार पब्लिक स्कूल के द्वारा किए जा रहे शैक्षणिक कार्य, व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम, खेल-कूद कार्यक्रम अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाकर नामांकन किया गया था। जिसमें शानदार कार्य करने को लेकर संस्कार पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर रामचन्द्र शर्मा को स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया। ज्ञात हो कि रामचन्द्र शर्मा से शिक्षित सौ से अधिक विद्यार्थी डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, मजिस्ट्रेट, पुलिस निरीक्षक, आबकारी निरीक्षक आदि पदों पर विराजमान हैं साथ ही संस्कार पब्लिक स्कूल के दो सौ से अधिक विद्यार्थी एमबीबीएस, आईआईटी, एमबीए, एनडीए, यूपीएससी परीक्षाओं में सफलता का परचम लहरा चुके हैं। इसमें राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों के खिलाड़ी भी शामिल हैं। इसी प्रकार शानदार प्रबंधन एवं बेहतरीन एकेडमिक व्यवस्था के लिए संस्कार स्कूल की प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा को भी स्वामी विवेकानंद अवार्ड से पुरस्कृत किया गया। संस्कार पब्लिक स्कूल के शानदार प्रदर्शन एवं अवार्ड प्राप्ति से स्कूल के टिचिंग एवं नॉनटिचिंग स्टॉफ व पालकगण, रायगढ़वासी बधाई देते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button