
केरल के कोट्टायम जिले से सोमवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। चींककल्लेल के पास एक पर्यटक बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें एक महिला यात्री की मौके पर ही मौत हो गई और 49 लोग घायल हो गए।
मृतका की पहचान कन्नूर जिले के इरिट्टी निवासी सिंधु के रूप में की गई है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि बस में सवार सभी यात्री एक पर्यटन समूह के सदस्य थे, जो यात्रा पर निकले थे।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में बस के तेज रफ्तार होने की बात सामने आ रही है। अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटे हुए हैं।
 
					












