
रायगढ़ । चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कोटमार स्थित इंड सिनर्जी प्लांट में मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। वेल्डिंग कार्य के दौरान 45 फीट की ऊंचाई से गिरने पर एक युवक की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 21 वर्षीय श्रीकांत कुमार सिंह, निवासी औरंगाबाद (बिहार) के रूप में हुई है। वह एजी कंस्ट्रक्शन कंपनी में ठेकेदार अदालत गिरी के अधीन वेल्डर का काम करता था। मंगलवार शाम करीब 6 बजे श्रीकांत हॉपर के प्लेटफॉर्म पर चैनल वेल्डिंग कर रहा था, तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से वह 45 फीट नीचे गिर पड़ा।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। साथी कर्मचारियों ने तुरंत ठेकेदार और प्लांट प्रबंधन को सूचना दी तथा गंभीर रूप से घायल श्रीकांत को पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
चक्रधर नगर पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बुधवार को पंचनामा और पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस अब हादसे के कारणों और जिम्मेदारी की जांच में जुटी हुई है।