
रायपुर । राजधानी में घूमने निकले दो स्कूली छात्रों की मस्ती हादसे में बदल गई। माना थाना क्षेत्र स्थित ब्लू वाटर में नहाने के दौरान टाटीबंध स्कूल के कक्षा 10वीं के दो छात्र गहरे पानी में डूब गए। दोनों छात्रों की तलाश के लिए पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, जयेश साहू और मृदुल वंजारिया अपने 7-8 दोस्तों के साथ ब्लू वाटर घूमने पहुंचे थे। नहाने के दौरान वे दोनों गहराई में चले गए और बाहर नहीं निकल पाए। साथियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद बचाव दल मौके पर पहुंचा।
 
					











