
प्रयास आवासीय विद्यालय जशपुर का राज्य स्तरीय विज्ञान पहेली परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन
जशपुरनगर 22 फरवरी 2021/ छत्तीसगढ़ के आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित राज्य स्तरीय विज्ञान पहेली परीक्षा के जिला स्तरीय चरण में 17 जनवरी 2021 को शासकीय बालक हायर सेकेंडरी विद्यालय जशपुर में परीक्षा आयोजन की गई थी। जिसमें 571 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे जिसमे निर्धारित टॉप 20 में 9 विद्यार्थियों का चयन प्रयास आवासीय विद्यालय जशपुर नगर से हुआ है विज्ञान पहेली परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए इन विद्यार्थियों को जशपुर जिला कलेक्टर श्री महादेव कावरे एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त श्री दशरथ सिंह राजपूत और प्रयास विद्यालय के प्राचार्य मनोज सोनी ने अपनी शुभकामनाएं दी।