नए साल से पुराने मोबाइल नंबरों को चालू करेंगे टीएस सिंहदेव:-
आशीष तिवारी रायपुर
अंबिकापुर। अगर आपके पास स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के पुराने नंबर है तो नए साल से आप सीधे ही उन तक अपनी समस्याएं पहुंचा सकते हैं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने अपने पुराने दोनों नंबर 1 तारीख से चालू करने वाले हैं जिसमें लोग अपनी समस्याएं सीधे उन तक पहुंचा सकेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने बताया कि वह 1 तारीख से अपने पुराने दोनों नंबर शुरू करने वाले हैं ताकि जिन लोगों को भी समस्याएं होती हैं उन्हें मुझ तक पहुंचने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े और वह सीधे ही अपनी समस्याएं मुझ तक पहुंचा सके।
सिंहदेव ने कहा कि मुझे जो नई जिम्मेदारियां मिली है उसमें यह असंभव सा होता जा रहा है कि मैं सभी कॉल अटेंड कर सकू और नंबर बंद होने की वजह से लोग जो संपर्क करना चाहते हैं वह संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। इस वजह से दोनों अपने पुराने नंबर चालू करेंगे और किसी को अटेंड करने के लिए रखेंगे शायद मैं सीधे बात कर पाऊं या ना कर पाऊं लेकिन इससे लोग आसानी से अपनी समस्याएं मुझ तक पहुंचा सकेंगे और अगर मैं उस समय रहूंगा तो मैं खुद कॉल अटेंड करूंगा।