शीजान ने पुलिस पूछताछ में बताया कि धर्म और उम्र के अंतर के कारण वह तुनिषा से अलग होना चाहता था।
टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा मौत मामले में मुंबई पुलिस की जांच जारी है।ताजा खबर यह है कि तुनिषा शर्मा की मां पहली बार मीडिया के सामने आई हैं। मां वनिता ने कहा है कि शीजान ने उनकी बेटी से शादी का वादा किया था और बाद में धोखा दे दिया। उसे सख्त सजा मिलना चाहिए। वहीं शीजान ने पुलिस पूछताछ में बताया कि धर्म और उम्र के अंतर के कारण वह तुनिषा से अलग होना चाहता है। शीजान ने यह खुलासा भी किया कि तुनिषा ने पहले भी आत्महत्या की कोशिश की थी, तब उसने बचाया था और यह बात मां वनिता को बताई थी।
यह लव जिहाद का मामला, पुलिस कर रही जांच
इस बीच, महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार में मंत्री और भाजपा नेता गिरीश महाजन ने दावा किया कि तुनिषा की मौत का मामला लव जिहाद से जुड़ा है और मुंबई पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है। इससे पहले भाजपा विधायक राम कदम ने भी यही बात कही थी। हालांकि रविवार को जब पूरे मामले का खुलासा करने के लिए मुंबई पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, तब लव जिहाद से इन्कार कर दिया गया था। बहरहाल, गिरीश महाजन ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र सरकार लव जिहाद रोकने के लिए सख्त कानून लाने पर विचार कर रही है। उनके मुताबिक, ऐसे मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं।
शुक्रवार देर शाम खबर आई कि टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने आत्महत्या कर ली है। उनका शव शूटिंग के सेट पर मेकअप रूप में मिला। उन्होंने चोटिल हाथ पर बांधी गई बैंडेज को फांसी का फंदा बनाया। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि तुनिषा तनाव में थी और इसका सबसे बड़ा कारण था उनका सह-कलाकार शीजान मोहम्मद खान। शीजान और तुनिषा रिलेशनशिप में थे, लेकिन बीती 15 दिसंबर को शीजान ने ब्रेकअप कर लिया था। तुनिषा ने यह बात अपनी मम्मी को बताई थी। इसके बाद से युवा अभिनेत्री तनाव में थी और आखिरकार आत्महत्या कर ली। तुनिषा की मम्मी की शिकायत ने पुलिस ने शीजान के खिलाफ एक्शन लिया। पुलिस ने शुरुआती जांच के तत्काल बाद शीजान खान के खिलाफ केस दर्ज दिया। उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।