
रायगढ़ । शहर को हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में रायगढ़ में दो ऑक्सीजोन विकसित किए जा रहे हैं। इनमें से एक ऑक्सीजोन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है, जबकि दूसरे प्रोजेक्ट का 12 करोड़ रुपए की लागत वाला टेंडर हाल ही में फाइनल किया गया है। रेट एप्रूवल के बाद जल्द ही वर्क ऑर्डर जारी किया जाएगा।
वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी की पहल पर शहर में हरियाली बढ़ाने और सरकारी जमीनों को अतिक्रमण से बचाने के उद्देश्य से दो प्रमुख स्थलों पर ऑक्सीजोन विकसित किए जा रहे हैं। पहला प्रोजेक्ट इतवारी बाजार की जमीन पर लगभग 9.36 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा है, जो अब अंतिम चरण में है। दूसरा ऑक्सीजोन कबीर चौक क्षेत्र के पुराने किसान राइस मिल परिसर में तैयार किया जाएगा।
नगर निगम की देखरेख में बनने वाले इस नए ऑक्सीजोन का ठेका दीपक पांडेय को दिया गया है, जिन्होंने यह काम लगभग सात प्रतिशत एबव रेट पर लिया है। परियोजना के तहत करीब चार एकड़ क्षेत्रफल में ग्रीन बेल्ट तैयार की जाएगी, जिसमें मॉर्निंग वॉक ट्रैक, गार्डन, सिटिंग एरिया और पार्किंग की सुविधाएं शामिल होंगी।
शहर में तेजी से बढ़ते अतिक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने सरकारी जमीनों पर ऐसे प्रोजेक्ट लाकर न केवल जमीनों की सुरक्षा सुनिश्चित की है, बल्कि उनका सदुपयोग भी शुरू कर दिया है।
 
					












