
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर अपने दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका पहला भारत दौरा है। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने भारत-ब्रिटेन साझेदारी को और मजबूत बनाने पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा पोस्ट में कहा कि “भारत और ब्रिटेन की दोस्ती तेजी से आगे बढ़ रही है और यह ऊर्जा व उत्साह से भरी हुई है।” उन्होंने कीर स्टार्मर के साथ ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में शामिल होने की एक तस्वीर भी साझा की।
वहीं, ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने अपने पोस्ट में लिखा कि “भारत के साथ हमारी साझेदारी ब्रिटिश नागरिकों के लिए लाभदायक साबित हो रही है। इस सहयोग से 10,000 नए रोजगार सृजित हुए हैं और ब्रिटेन में 1.3 बिलियन पाउंड का निवेश आया है।”
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि भारत और ब्रिटेन के बीच प्रस्तावित व्यापार समझौता दोनों बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के साझा विकास और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेगा। यह समझौता एमएसएमई सेक्टर को मजबूती देने के साथ ही लाखों युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी खोलेगा।