
रायगढ़। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा भिलाई में करवाए जा रहे अंडर 14 क्रिकेट प्लेट गु्रप प्रतियोगिता में रायगढ़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सरगुजा को 55 रनों से हराकर सेमीफाईनल में प्रवेश कर लिया। जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि पहले बल्लेबाजी करते हुए रायगढ़ ने 10 विकेट खोकर 182 रन बनाए। जिसमें सौर्य पाण्डे ने 41 आरव शर्मा ने 30 लोकेश सिदार ने 22 व अनमोल भारती ने 21 रन बनाकर बड़ी भूमिका निभाई।
वहीं जवाब में सरगुजा ने बैटिंग करते हुए केसरी की 57 रन की बल्लेबाजी करते हुए मुकाबला किया। लेकिन बाकी सभी बल्लेबाज लगातार आउट होते गए। अंत में रायगढ़ ने 55 रनों से मुकाबला जीत लिया। कोच चंद्रेश साहू के मार्गदर्शन में रायगढ़ की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए लोकेश सिदार ने 4 विकेट अनमोल भारती ने 2 व चंद्रप्रकाश साहू तथा धनंजय बैरागी ने 1-1 विकेट लिया।
रायगढ़ की इस बड़ी जीत पर अध्यक्ष संतोष पाण्डेय सचिव रामचन्द्र शर्मा, किशोर पटनायक, पंकज बोहिदार, संतोष मिश्रा, महेश्वर मिश्रा, जफर उल्लाह सिद्धीकी, वरिष्ठ अम्पायर विशाल सिंघानिया, महेश वर्मा, कोषाध्यक्ष आशीष शर्मा, महेन्द्र साव, राजा गोरख, अभिषेक गुप्ता, शानू भयानी, हिमांशु चावड़ा, महेश दधिची, चंद्रेश यादव, संतोष गुप्ता, मैनेजर रोहित नामदेव आदि ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए आने वाले मैचों हेतु शुभकामनाएं दी है।













