अपने किरदार से महकता है हर इंसान चरित्र को पवित्र करने के लिए कोई इत्र नहीं आता = प्रज्ञा निर्वाणी

दिनेश दुबे
आप की आवाज
*अपने किरदार से महकता है हर इंसान चरित्र को पवित्र करने के लिए कोई इत्र नहीं आता = प्रज्ञा निर्वाणी*
*हर हुनर को काम और काम के बदले दाम देता है हमारा सी मार्ट:प्रज्ञा*
बेमेतरा==महिला स्व सहायता समूहों के गठन की औपचारिकता बरसो से चल रही थी , पंचायतों में महिलाओ द्वारा समूह बना उत्पाद तैयार करना और बिक्री और बाज़ार के आभाव में कर्ज में डूब कर बिखर जाना ,मानो यही महिला स्व सहायता समूहों की नियति हो गई थी,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने महिला समूहों को सी मार्ट के रूप में संजीवनी दे दी,जहां उनके बनाये सभी उत्पाद को बाजार मिलेगा,गाँव के बहनों के हाथों को काम और काम के बदले दाम,उक्त बातें जिला के सी मार्ट में महिला समूह के प्रतिनिधियों से  मिल जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने कही,उन्होंने महिला विक्रय प्रतिनिधियों से कहा कि अपने किरदार से महकता है हर इंसान,चरित्र को पवित्र करने के लिए कोई इत्र नहीं आता,हमारा हुनर हमारा व्यक्तित्व बनाता है और व्यक्तिव और व्यवहार से हमारा किरदार बनाता है आज यह जो सी मार्ट है हमारे हुनर को पहचान दिलाने और सम्मान दिलाने की जगह है,काबिलियत को और निखारने का दुकान है जिसमे नाम ,पहचान, सम्मान और परिश्रम का दाम मिलने की गयरेन्टी है,सी मार्ट न सिर्फ हम ग्रामीणों का बाज़ार बल्कि अपने संस्कृति और खान पान की परम्पराओ से पूरे देश को अवगत कराने का केन्द्र भी,उत्तम दर्जे के उत्पादों से ही आपके नाम और काम को पहचान मिलेगा शुरुवाती दौर में लोग शौकिया चीजो को लेंगे पर उसकी शुद्धता उसकी गुणवत्ता ही पक्के ग्राहक बनाने में मददगार हो पाएंगे,जिला पंचायत सदस्य निर्वाणी का महिला समूहों ने आभार व्यक्त कर उनके बताए गुर पर चलने का संकल्प ले सी मार्ट की अभिकल्पना को सार्थकता देने का एक स्वर में प्रण लिया …इस दौरान लोलेसरा महिला स्व सहायता समूह की राकेश्वरी वर्मा ने उन्हें छतीसगढ़ी व्यंजन बिजौरी और देहरौरी भेंट किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button