प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जिले को 2019 -2020 में पेस तीन में 198 किलोमीटर की करोड़ो की राशि सड़कों के निर्माण के लिए स्वीकृति शासन से प्राप्त
रायगढ़।
जिले की मुख्य सड़कों पर बढ़ते दबाव को कम करने ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों की उपयोगिता को देखते हुए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जिले को 2019 -2020 में पेस तीन में 198 किलोमीटर की करोड़ो की राशि सड़कों के निर्माण के लिए स्वीकृति शासन से प्राप्त हो गई । जिससे इन सड़कों का उन्नयन किया जायेगा। इस संबंध में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना रायगढ़ के कार्यपालन अभियंता विनोद कुमार मिंज ने बताया कि राज्य सरकार ने जिले के रायगढ़ और धरमजयगढ़ डिवीजन के लिए ग्रामीण क्षेत्र में राज्य की मुख्य सड़कों पर बढ़ते दबाव को कम करने केलिए इन सड़कों की उपयोगिता को देखते हुए कुल 15 सड़को की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है जिनकी लंबाई तकरीबन 198 किलोमीटर रहेगी ।इसमे मुख्य रूप से बरमकेला ब्लाक में सोहेला रोड से करनपाली महासमुंद सीमा तक 24.01किलोमीटर ,देवगांव से खैरागढ़ी से नवापारा बड़े 9.25 किलोमीटर, सारंगढ ब्लाक में कुटेला कोसीर सिंघनपुर से मल्दा (अ) 21.70किलोमीटर, सारंगढ रोड से घोटाला छोटे बैराज तक 11.20 किलोमीटर,इन चार सड़को का निर्माण कोरबा की आरके ट्रांसपोर्ट एन्ड कंट्रक्शन प्राइवेट लि ने लिया है । वही पुसौर क्षेत्र में पटेलपाली से पुटकापुरी तक 13.35किलोमीटर, कोड़ातराई से ओरदा तक 5.40 किलोमीटर, बड़े भंडार से चघोरी तक 5.85 किलोमीटर ,रायगढ़ के हमीरपुर से सपनई चौक तक कि इन चार सड़को का निर्माण मेसर्स सुनील कुमार अग्रवाल चांदनी चौक रायगढ़ को दिया गया है वही धरमजयगढ़ ब्लाक में मुख्य रूप से कापू से सलका तक 6.00 किलोमीटर लैलूंगा में पाकरगांव से तोलमा तक 23.00 किलोमीटर ,लैलूंगा के कटकलिया से किलकिला तक 25.00 किलोमीटर , इन तीन सड़को का निर्माण की जिम्मेदारी मेसर्स सुनील कुमार अग्रवाल चांदनी चौक रायगढ़ को दिया गया है ।
वही धरमजयगढ़ के छाल से काफ़रमार्ग व्हाया रिलो कुर्स 8.15 किलोमीटर ,खरसिया से बाम्हनपाली व्हाया चपले 14.00 किलोमीटर, खम्हार से रावनभाटा व्हाया गोरपार 10.20 किलोमीटर, हाटी रोड से पुरूँगा 9.00 किलोमीटर तक मेसर्स राहुल कंट्रक्शन धमतरी छत्तीसगढ़ को निर्माण की की जिम्मेदारी मिली है ।सड़कों के निर्माण पर एक अरब से अधिक की स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद इनका निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। वही वर्ष 2020 2021 में रायगढ़ जिले के ग्रामीण क्षेत्र के लिए शासन से पेस 3 के लिए 108 किलोमीटर 9 सड़को की 57 करोड़ की राशि की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है मिंज के मुताबिक पुसौर के कोसमदा से मल्दा मिडमिडा तक 9.55किलोमीटर ,रायगढ़ के कोलाईबहाल से बेलरिया ओडिसा सीमा तक 7.750किलोमीटर , सारंगढ़ के पचपेड़ी उलखर से मल्दा (अ) 14.400किलोमीटर ,तमनार के सराईपाली से आमपाली 13.615किलोमीटर, तमनार के ही सराईपाली से डारआमा 10.800किलोमीटर तक सड़को का निर्माण होगा वही खरसिया से बसनाझर व्हाया रानीसागर सराईपाली 7.300 किलोमीटर, खरसिया रतनमहका व्हाया हालाहुली से कलमीपाठ बगदेवा झारडीह 16.100 किलोमीटर, लैलूंगा के सोनाजोरी करवाजोर व्हाया माड़ो लहदापानी से नवापारा 20.200 किलोमीटर ,लैलूंगा के बैसकीमुड़ा व्हाया होरोकुंडा से लिबरा तक 8.600 किलोमीटर तक की सड़कों के निर्माण कार्य किये जायेंगे। सभी 9 सड़के टेंडर की प्रक्रिया में है ।
15 सड़को के निर्माण से मुख्य सड़कों पर होगा दबाव कम जिले में 198 किलोमीटर सड़कों के उन्नयन के लिए करोड़ो राशि मिली 2020 2021 के लिए 9 सड़कों के निर्माण के लिए 57 करोड़ मिले
क्या कहते है ईई विनोद मिंज इन सड़कों के निर्माण से जिले की मुख्य सड़कों पर दबाव कम होगा ग्रामीण क्षेत्र में पूर्व की बनी सड़को से सड़क की उपयोगिता को देखते हुए सड़को का उन्नयन आवश्यक था। शासन से जिले की 15 सड़कों की स्वीकृति प्राप्त हुई है जिनका कार्य प्रगति पर है इन सड़कों के बन जाने से निश्चित ही जिले में आवागमन की सुविधा बढ़ेगी।