
रायगढ़ । शहर के किरोड़ीमल नगर डेम के पास रविवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्थानीय लोगों ने डेम किनारे एक पुरुष का शव देखा। देखते ही देखते यह खबर पूरे इलाके में फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना मिलते ही कोतरा रोड थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच शुरू की। पुलिस ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक मृतक की उम्र करीब 43 वर्ष बताई जा रही है। प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि वह किरोड़ीमल नगर के पास स्थित गोदाम दिवा इलाके में किराए के मकान में रहता था। आसपास के लोगों का कहना है कि मृतक नशे का आदी था और अक्सर डेम क्षेत्र में घूमता दिखाई देता था।
थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि “शव की पहचान की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल यह कहना जल्दबाजी होगी कि मामला हादसा है या कुछ और।”












