अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़
असंगठित कामगार मजदूर काँग्रेस ने मनाया प्रदेश अध्यक्ष आलोक पांडेय का जन्मदिन:-
आशीष तिवारी रायपुर
भिलाई। असंगठित कामगार काँग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष आलोक पांडेय का जन्मदिन भिलाई के बैकुंठ धाम श्रमिक मोहल्ले के बच्चों संग मनाया।
श्रमिक मोहल्ले के बच्चों को कॉपी,पेंसिल, कटर,रबर,स्केल,मिठाई का वितरण किया गया जिसमें आयोजक दुर्ग जिलाध्यक्ष बजरंगी लाल सिंह,उपाध्यक्ष चंद्र मोहन गभने,कमल, पार्षद राजेश प्रसाद, दीपक पाटले, बंटी, सुमित सिंह, राजू पाल, नंदकिशोर कौशिक,टीकम भास्कर,नितेश,विकास गिरी, एवं जिला सचिव दीपक शर्मा उपस्थित रहे।