अन्य राज्यों की

UP Police Constable Bharti 2024: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा मामले में 244 आरोपी गिरफ्तार, 3 लाख से ज्यादा लोगों ने छोड़ी परीक्षा

UP Police Constable Bharti 2024: लखनऊ।यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा ने अब तुल पकड़ना शुरू कर दिया है। परीक्षा में धांधली करने वाले सॉल्वर गैंग के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने या ऐसा करने की योजना बनाने के आरोप में 15 फरवरी से अब तक कुल 244 लोगों को गिरफ्तार किया गया अथवा हिरासत में लिया गया है। राज्य पुलिस मुख्यालय द्वारा रविवार को यहां जारी एक बयान के मुताबिक, पुलिस ने ये कार्रवाई 15 से 18 फरवरी की शाम छह बजे तक की है।

Also Read: Raigarh News : उत्कल ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक पुरन्दर मिश्रा का होगा 25 फरवरी को प्रथम नगरागमन

बयान में कहा गया है कि ये कार्रवाई पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की इकाइयों द्वारा स्थानीय खुफिया जानकारी की मदद से की गईं। उत्तर प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी को आयोजित की गई थी। पुलिस मुख्यालय द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने कहा, ‘गिरफ्तार किए गए या हिरासत में लिए गए आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उनसे पूछताछ की जा रही है। अनुचित साधनों के इस्तेमाल में शामिल लोगों और गिरोहों को पकड़ा जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’ उन्होंने कहा, ‘अधिकांश गिरफ्तारियां आरोपियों द्वारा अनुचित साधनों का उपयोग करके परीक्षा की शुचिता को भंग करने की नापाक योजनाओं को अंजाम देने से पहले ही कर ली गयी।’

UP Police Constable Bharti 2024 : मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि सबसे अधिक प्रयागराज में 17, एटा में 16, सिद्धार्थनगर में 15, आजमगढ़ से 9, मऊ में 13 और वाराणसी में 13 आरोपी गिरफ्तार किए गए। जिस वजह से परीक्षा के दूसरे दिन करीब 3 लाख 1 हजार 474 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी। गौरतलब है कि 60 हजार के करीब पदों के लिए 18 और 19 फ़रवरी को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। पुलिस की मुस्तैदी की वजह से नकलमाफियों की सभी कोशिशें नाकाम रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button