
बदलने जा रहा UPI पेमेंट का तरीका, अब PIN और OTP से नहीं बल्कि ऐसे होगा Payment
नई दिल्ली। आजकल शायद ही ऐसा कोई होगा जो यूपीआई पेमेंट न करता हो। बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ हर किसी ने डिजिटल का रास्ता अपना लिया है। UPI पेमेंट के चलते कई बार साइबर ठगों ने लोगों को अपना निशाना बनाया है। लेकिन, अब इसपर लगाम लगाने के लिए बड़ा बदलाव किया जा रहा है। अभी तक आप यूपीआई पेमेंट करने के लिए पिन डालते थे। लेकिन, अब यूजर अपने फिंगरप्रिंट सेंसर आईडी या फेस आईडी का उपयोग करके UPI पेमेंट कर सकेंगे।
भारत में ज्यादा लोग अब डिजिटल पेमेंट के लिए UPI का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में जल्द ही आप UPI पेमेंट्स में एक बड़ा अपग्रेड देख सकते हैं, जो आपके मौजूदा डिजिटल पेमेंट्स की तुलना में अधिक सुरक्षित होने का दावा करता है। दावा किया गया है कि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया स्मार्टफोन पर बायोमेट्रिक फीचर का उपयोग करके UPI पेमेंट को प्रमाणित करने के लिए कंपनियों से बात कर रही है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, UPI प्राधिकरण अलग-अलग तरह के हो रहे स्कैम को लेकर काफी चिंतित है, जिनकी रिपोर्ट लगभग रोजाना आती है। कई लोगों के अकाउंट से पैसे उनकी एक छोटी सी गलती के चलते साफ हो जाती है, क्योंकि वे एक विशेष चार या छह अंकों के पिन का उपयोग करके पेमेंट को प्रमाणित करते हैं। हालांकि, UPI की सुविधा आमतौर पर सुरक्षित होती है। लेकिन, कभी-कभी लोग गलती से स्कैमर्स द्वारा धोखा खा जाते हैं और पैसे भेज देते हैं, जबकि उन्हें उम्मीद होती है कि वे पैसे प्राप्त कर रहे हैं।