
दंतैल हाथी के हमले से ग्रामीण की दर्दनाक मौत, वन विभाग पर लापरवाही के आरोप
बरौद के जंगल में मिला ग्रामीण का क्षत-विक्षत शव, क्षेत्र में हाथी की मौजूदगी से बेखबर था वन विभाग
रायगढ़। घरघोड़ा वन परिक्षेत्र के बरौद बीट में एक दंतैल हाथी के हमले से ग्रामीण की मौत हो गई। मृतक की पहचान बंधन राठिया (उम्र लगभग 50 वर्ष) निवासी बरौद के रूप में हुई है। वह कल दोपहर जंगल गया था और देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की।
काफी खोजबीन के बाद आज सुबह बरौद के जंगल में उसका क्षत-विक्षत शव मिला, जिसे देखकर गांव में दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में एक दंतैल हाथी घूम रहा है, जिसकी जानकारी वन विभाग को नहीं थी। इससे विभाग की लापरवाही साफ उजागर होती है।
वन विभाग की लापरवाही पर उठे सवाल
ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग द्वारा सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए हैं। क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित होने के बावजूद कोई विशेष सावधानी नहीं बरती गई। 11 फरवरी 2025 की वन विभाग की रिपोर्ट में भी घरघोड़ा वन परिक्षेत्र में हाथी की मौजूदगी नहीं होने की जानकारी दी गई थी, जो विभाग की घोर लापरवाही को दर्शाता है।
इस दर्दनाक घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है और उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं, वन विभाग इस मामले की जांच कर रहा है।