
हरदी बाजार । पाली ब्लाक के ग्राम पंचायत धतूरा में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मनरेगा भुगतान में अनियमितता का मामला सामने आया है गुरुवार को हितग्राहियों ने पाली जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी भूपेंद्र सोनवानी से हितग्राहियों द्वारा दुखड़ा को सुनाया और अपनी मजदूरी भुगतान की मांग के साथ मेंट को हटाने की मांग की है
इस संबंध में ग्राम धतुरा मेट अमरनाथ कौशिक एवं वार्ड क्रमांक 6 के पंच अमरनाथ कौशिक के विरुद्ध ग्रामीणों ने कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायतकर्ता शंकर लाल जांगड़े, काशीराम कौशिक,मनोज श्रीवास,कृष्णानंद कौशिक, सुदेश कुमार खूंटे, ध्रुव लाल राठौर, फूलबाई राठौर एवं चैतराम केंवट,कला बाई केंवट का कहना है कि रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत मजदूरी राशि अन्य लोगों के खाते में डालकर उठाई गई,
जिनकी जानकारी लाभार्थियों को नहीं दी गई और यह स्थिति लगभग 2 से 3 महीना बनी हुई है। ग्रामीणों ने इस गड़बड़ी कि तत्काल जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की और साथ ही इसकी जानकारी जिला पंचायत सीईओ एवं ग्राम सचिव को भी दी गई है ।।