
राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में क्षेत्रीय कवियों ने बिखेरी काब्य छटा
भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
छुरा गरियाबंदl=शासकीय कचना धुरवा महाविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में दूसरे दिन सांस्कृतिक क्रियाकलाप के अंतर्गत कवि सम्मेलन आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीलकंठ ठाकुर जनपद पंचायत सदस्य एवं सर्व आदिवासी समाज प्रदेश अध्यक्ष थे अतिथि के रूप में ग्राम पटेल मनोहर ध्रुव, बाबूलाल, प्रेमचंद, संतराम ठाकुर, भुनेश्वर सेन, बलिराम ठाकुर, सरपंच सचिव एवं पंचगण मंचासीन थे। सर्वप्रथम सभी अतिथियों द्वारा विवेकानंद के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन कर पूजा अर्चना की गई। पश्चात सभी अतिथियों व आगंतुक कवियों का स्वागत एन एस एस प्रभारी विनीत कुमार साहू ने नेतृत्व में छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ठाकुर ने कहा कि कभी देश को दिशा दिखाने वाले प्रेरक होते हैं लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने की वजह देते हैं। उनके शब्द आचरणीय होते हैं। इस कार्यक्रम का संचालन शीतल जरूर ने किया। पश्चात कवि सम्मेलन का संचालन करते हुए हीरालाल गुरुजी समय ने अपने चुटकुले और जोश भरे अंदाज में मां सरस्वती वंदना के दीनदयाल टंडन को आमंत्रित किया। टंडन ने अपने छत्तीसगढ़ी हास्य कवियों के साथ श्रोताओं की तालियां बटोरी। नितेश सोनी ने अपनी कविता के साथ एल्बम के गाने सुना कर मंत्रमुग्ध किया। पश्चात प्रोफेसर विनोद यादव ने ओज अंदाज हास्य कविता पढ़कर जोश भरा। पश्चात पुष्पराज साहू ने अपनी छत्तीसगढ़ी व हिंदी रचना की प्रेरक कविता पढ़ी। स्मरण साहित्य समिति के अध्यक्ष ललित साहू जख्मी ने अपनी व्यंग कविता जनता को केवल संतरे का छिलकाही मिला मिलता है पढ़कर वाहवाही बटोरी। आज के युवा कवि सूरज प्रकाश सिन्हा ने एन एस एस से संबंधित प्रेरक कविता पढ़ी। बेला के हास्य कवि देवेंद्र ध्रुव फुटहाकरम छत्तीसगढ़ में छोटी-छोटी मुक्तक सुना कर लोगों को गुदगुदाया। राकेश सिन्हा ने पारिवारिक हास्य की कविता श्रोताओं के बीच पड़ोसी। इसके बाद बेलर के मिमिक्री कलाकार व कवि लाकेश दास मानिकपुरी ने छत्तीसगढ़ विवाह। मे विभिन्न में फिल्मी कलाकारों की आवाज निकाल कर श्रोताओं को हंसाया व बच्चों को कार्टून के पात्रों आवाज निकाल कर आनंदित किया । वरिष्ठ कवि नोहर लाल पटेल, परमानंद मनोज ने भी अपनी रचनाओं का पाठ किया। अंत में ग्राम वासियों द्वारा कवियों का सम्मान