कलेक्टर के आदेश पर दीपावली में सक्रिय हुआ खाद्य विभाग, लिया मिठाइयों का सैंपल…

दिलीप कुमार वैष्णव @आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – दीपावली से पहले खाद्य विभाग की टीम सक्रिय हो गई है।शनिवार को पहले चरण में कटघोरा के मुरली होटल से बूंदी लड्डू और शारदा स्वीट से बर्फी का जांच हेतु नमूना लिया गया। और बस स्टैंड में संचालित गुमटी ठेलो का भी जांच कर खराब तेल को नष्ट कराया गया। अन्य दुकानों की भी जांच की गई।

कोरबा शहर स्थित न्यू दिल्ली sweets से मेथी मठरी और काजू कतली का नमूना भी लिया गया है। एवं अन्य डेरी होटलों की जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

टीम में शामिल खाद्य सुरक्षा अधिकारी में विकास भगत, आर आर देवांगन food officer, निखिलेश साहू sample assistant ने बताया कि त्योहार के मद्देनजर जांच के आदेश हैं। इसके लिए लगातार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने हिदायत दी कि लोग त्योहार के दौरान रंगीन मिठाई व सोने-चांदी के वर्क वाली मिठाई लेने से बचें।

इसके अलावा कहीं संदेह है, तो उसकी शिकायत करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button