छत्तीसगढ़रायगढ़

विप्र फाउंडेशन ने किया सत्यनारायण शर्मा का सम्मान समारोह

जिला रायगढ़ की टीम ने बिखेरा जलवा

रायगढ़। विप्र समाज की राष्ट्रीय संस्था विप्र फाउंडेशन ने अपने मुख्य संरक्षक सत्यनारायण शर्मा के सार्वजनिक जीवन में 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राजधानी में सम्मान समारोह का आयोजन किया।

जिसमें इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर के 100 से अधिक पदाधिकारी एवं राज्य स्तर व जिला स्तर के 500 से अधिक पदाधिकारी राजधानी पहुंचे थे। इसके अलावा सर्वसमाज के 5000 से अधिक लोग जैनम मानस संस्थान में पहुंच कर सत्यनारायण शर्मा का सम्मान किया।

महंत व बृजमोहन सहित कई दिग्गज शामिल
इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में विप्र फाउंडेशन के अलावा कई राजनीतिक दल, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी, अभिनेता आदि भी शिरकत किये। इसमें प्रमुख रूप से विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक अरूण वोरा, वरिष्ठ नेता धनेन्द्र साहू, संत राम सुंदर दास, पूर्व लोकायुक्त टीपी शर्मा, विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक सुशील ओझा, राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

वृत्त चित्र व मन के उद्गार
इस कार्यक्रम के दौरान सत्यनारायण शर्मा का जीवन परिचय वृत्त चित्र के रूप में वीडियो के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। जिसमें उनके बाल्य काल से लेकर मप्र शासन के समय मंत्री पद के साथ साथ विभिन्न क्षेत्रों में उनकी सहभागिता को प्रस्तुत किया गया। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, पत्रकार हिमांशु द्विवेदी, नेता राजेन्द्र तिवारी, धनेन्द्र साहू, आदि वरिष्ठजनों ने सत्यनारायण शर्मा के साथ अपने जीवनकाल का यादगार समय सभी को बताया।

जिला रायगढ़ की विशेष उपस्थिति
रायगढ़ के जिलाध्यक्ष विजय शर्मा एवं महामंत्री राजेश शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रामचंद्र शर्मा के नेतृत्व में इस सम्मान समारोह में विप्र फाउंडेशन रायगढ़ की टीम ने भी बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। उन्होंने महिला टीम की अध्यक्ष बीना शर्मा व उनकी टीम के साथ मिलकर जिले की प्रसिद्ध एकताल गांव की झाराशिल्प को सत्यनारायण शर्मा को भेंटकर सम्मान किया।

इसके अलावा राष्ट्रीय संयोजक सुशील ओझा, राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, राष्ट्रीय पदाधिकारी रामकिशन ओझा, जितेन्द्र भारद्वाज, महावीर प्रसाद शर्मा, प्रदेश प्रभारी श्रीमती सोनाली शर्मा, प्रदेश महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती दीपाली शर्मा आदि को झाराशिल्प से सम्मानित किया। जिला रायगढ़ से सर्वाधिक संख्या में विप्र फाउंडेशन की टीम शामिल हुई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button