
नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से नगर पंचायत नई लेदरी के वार्ड क्रमांक 12 में मतदाताओं को ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) की सही उपयोग का प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण आंगनबाड़ी केंद्र के पास आयोजित किया गया, साथ ही ईवीएम मशीन का प्रदर्शन भी किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया की बारीकियों से अवगत कराया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार आयोजित इस सत्र में मास्टर ट्रेनर ने ईवीएम की कार्यप्रणाली को सरल भाषा में समझाया।
उन्होंने मतदाताओं को बताया कि किस प्रकार वे अपने मताधिकार का सही उपयोग कर निष्पक्ष चुनाव में योगदान दे सकते हैं। प्रशिक्षण सत्र के दौरान उपस्थित नागरिकों ने मतदान प्रक्रिया से जुड़े अपने संदेहों का समाधान भी किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी समेत वार्ड क्रमांक 12 के अनेक मतदाता उपस्थित रहे।



