अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़

‘एक मोबाइल का दान शिक्षा के लिए वरदान ‘ अभियान अंतर्गत वार्ड पार्षद ननकी नोनी बाई ने किया 3 स्मार्टफोन दान

रायगढ़ । लॉकडाउन और कोरोना वैश्विक महामारी से उपजे कठिन हालात में जरूरतमंद बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए कलेक्टर भीम सिंह की सराहनीय पहल ‘एक मोबाइल का दान शिक्षा के लिए वरदान ‘महाभियान अंतर्गत ऐसे जरूरतमंद बच्चे जिनके पास स्मार्ट मोबाइल नहीं है और बच्चे स्मार्ट मोबाइल की वजह से ऑनलाइन क्लासेस व पढ़ाई से वंचित रह जा रहे हैं, उन बच्चों के लिए मोबाइल की व्यवस्था करने की शुरूआत की है। वार्ड क्रमांक 8 की पार्षद श्रीमती रूकमणी साहू उर्फ ननकी नोनी बाई ने कलेक्टर भीम सिंह के समक्ष उपस्थित होकर तीन नए स्मार्टफोन दान किया है ताकि जरूरतमंद बच्चे पढ़ाई से वंचित ना रहे और बेहतर तरीके से पढ़ाई कर सकें।

इस मौके पर वार्ड पार्षद ननकी नोनी बाई ने बताया कि पारिवारिक परिस्थितियों के चलते स्वयं ज्यादा शिक्षा ग्रहण नहीं कर पायीं, बावजूद इसके उन्होंने इस अभियान से प्रेरित होकर 3 नए स्मार्टफोन दान किया है और आगे भी इस अभियान में सहयोग का वादा किया है साथ ही स्वयं के प्रयास से इस अभियान से जुडऩे के लिए और अन्य लोगों को भी प्रेरित करने की बात कही है। ताकि मोबाईल दान के इस सराहनीय पहल व अभियान से बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा मिले। ननकी नोनी बाई के इस सहयोग हेतु कलेक्टर सिंह ने उनकी प्रशंसा करते हुये कहा कि इस अभियान में आपकी सहभागिता सराहनीय है। आपके सहयोग से अब तीन बच्चे ऑनलाईन शिक्षा से जुड़ पायेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button