रत में कर रहे थे कोयले की तस्करी, अधिकारियो को देख मौंके से फरार आरोपि
रायगढ़. कल आधाी रात को कोयला तस्कर तस्करी कर रहे थे इसी दौरान रेंजर की टीत वहां आ गई जिसे देख कर क८ोयला तस्कर गाडी छोड कर भाग खडे हुए. इस फरार आरोपियो के खिलाफ पीओआर करा दिया गया है. कल रात तीन बजे धर्मजयगढ़ वन मडंल के 123 पीएफ में उस वक्त कोल तस्कर अपनी कोयला लोड पीकअप छोड कर फरार हो गये . मुखबिर सूचना पर विभाग ने दबिश दी थी और रात में ही जंगल में धेरा बंदी कर दी थी. जिसे देख कर कोल तस्कर मौंके पर ही गाडी छोड कर फरार हो गये. इस मामले में धर्मजयगढ़ रेजर दीपा सिदार ने बताया कि कल रात गस्त के दौरान बाकारूमा रेंज के पतराटोली स्थित सोखागुडा के पास कोयला लोड गाडी देखे जाने की खबर मुखबिर ने दी थी. इससे विभागिय अमला के साथ वह धेराबंदी करते हुए दबिश दी जहां कोयला की तस्करी कर रहे आरोपी मौंक पर ही अपनी गाडी छ७ोड कर फरार हो गये. उन्होने बताया कि इस मामले में अज्ञात फरार आरोपियो के खिलाफ पीओआर दर्ज करा दिया गया है तथा पीकअप में लोड कोयला और गाडी दोनो जब्त कर ली गई है.