
निकली भगवान राम की झांकी क्षेत्र हुआ भक्तिमय।।
कुशीनगर कप्तानगंज क्षेत्र के बोदरवार बाजार मे दशहरा के मेले को लेकर भगवान राम लक्ष्मण, भरत, शत्रुघन की झांकी निकाल कर पुरा कस्बा भ्रमण कराया गया जिससे पूरा क्षेत्र भक्ति में हो गाया लोगों ने फुलो की बौछारें की गई वहीं जय श्रीराम के जयकारों से वातावरण गूंज उठा I
रामलीला को लेकर निकाली गई झांकी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी ।
इस संबंध में ग्राम प्रधान राजकमल मद्धेशिया ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अक्तूबर शुक्रवार के दिन बोदरवार में विजयदशमी के पावन पर्व पर रामलीला मंचन के साथ मेला आयोजित किया गया है मेले में दंगल का कार्यक्रम भी आयोजित है।
कार्यक्रम में राकेश मद्देशीय, दुर्गेश कन्नौजिया, सर्जन बर्मा, अवधेश गिरी, सत्राजित, शंभू, भाजपा नेता घनश्याम गोरखपुरी आदि लोग मौजूद रहे I