छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम, कड़ाके की ठंड के बीच बारिश का अलर्ट
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग ने कड़ाके की ठंड के बीच बारिश की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार, प्रदेश के सरगुजा और बिलासपुर संभाग के 11 जिलों में अगले दो दिनों के भीतर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसे देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और ठंडी हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे ठंड और बढ़ने की संभावना है।
मौसम विभाग ने किसानों और आम नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है, क्योंकि बारिश के साथ शीतलहर का असर भी तेज हो सकता है।