WhatsApp का धमाका! अब फोटो पर क्लिक देख सकेंगे Status, देख झूम उठे यूजर्स; बोले- ‘मजा आ गया यार…’

नई दिल्ली. WhatsApp को कथित तौर पर एक बिजनेस अकाउंट स्टेटस अपडेट देखने के लिए एक नया तरीका मिल रहा है. वॉट्सएप फीचर ट्रैकर की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, यूजर ‘बिजनेस इंफो’ पेज में प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करके बिजनेस अकाउंट की स्थिति अपडेट देख सकते हैं. यह सुविधा वर्तमान में बीटा टेस्टर्स के लिए जारी की जा रही है और आने वाले अपडेट में अन्य अन्य के लिए इसे रोल आउट करने की उम्मीद है. यह सुविधा कुछ महीने पहले वॉट्सएप के कोड में रिलीज हुई थी और कथित तौर पर किसी भी यूजर – स्थिर या बीटा टेस्टर – के लिए उपलब्ध नहीं थी.

प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करके देख सकेंगे स्टेटस

वॉट्सएप फीचर ट्रैकर WABetaInfo के अनुसार, इंस्टेंट मैसेजिंग एप को एक नया फीचर मिल रहा है जो यूजर्स को ‘बिजनेस इंफो’ पेज में प्रोफाइल पिक्चर को टैप करके बिजनेस अकाउंट के स्टेटस अपडेट देखने देगा. इससे यूजर्स को दो विकल्प मिलेंगे- प्रोफाइल फोटो देखें और स्टेटस देखें. फीचर ट्रैकर ने यह भी नोट किया कि वॉट्सएप यह देखने के लिए पुराने तरीके को बरकरार रखेगा कि स्टेटस टैब में स्टेटस अपडेट कहां दिखाई दे रहे हैं.

जल्द सबके लिए किया जाएगा रोलआउट

WABetaInfo ने यह भी बताया है कि यह सुविधा वर्तमान में केवल बिजनेस अकाउंट यूजर्स के लिए शुरू हो रही है और नियमित वॉट्सएप अकाउंट यूजर्स को भविष्य के अपडेट में यह सुविधा मिल सकती है. कुछ महीने पहले, इस फीचर को एंड्रॉइड बीटा 2.21.17.5 के लिए व्हाट्सएप के कोड में देखा गया था. उस समय यह फीचर तैयार किया जा रहा था और बीटा टेस्ट सार्वजनिक नहीं हुआ था.

मिल एक और नया फीचर

इस महीने की शुरुआत में, वॉट्सएप बिजनेस अकाउंट होल्डर्स को ‘कलेक्शन’ नाम का एक और फीचर मिला, जिससे वे अपने कैटलॉग को बेहतर तरीके से व्यवस्थित कर सकेंगे और आइटम्स को कैटेगरी में ग्रुप कर सकेंगे. इसके अलावा, वॉट्सएप कथित तौर पर पिक्चर-इन-पिक्चर वीडियो मोड में एक नया कंट्रोल बार जोड़ रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button