
WhatsApp पर आपको किसने किया है ब्लॉक, इस सिंपल ट्रिक की मदद से कर सकते हैं पता
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp का इस्तेमाल इतना अधिक बढ़ गया है कि अब लोग इसका इस्तेमाल छोटे-मोटे बिजनेस के लिए भी करने लगे हैं. WhatsApp का उपयोग चैटिंग के अलावा वीडियो कॉलिंग और फोटो शेयरिंग आदि के लिए भी खूब किया जाता है. खासतौर पर कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान अपने से दूर होते हुए भी WhatsApp ने दूरी का अहसास नहीं होने दिया. WhatsApp पर कई ऐसे में फीचर्स मौजूद हैं जो कि बेहद उपयोगी हैं. इनमें से एक है ब्लॉक फीचर। अक्सर जब आपको किसी अनचाहें नंबर से मैसेज आते हैं तो आप परेशान होकर उसे ब्लॉक कर देते हैं. लेकिन कई बार अनजान नंबर देखकर गलती से अपने किसी दोस्त या परिवारजन को ही ब्लॉक कर देते हैं. जिसके बाद काफी परेशानी होती है. क्योंकि जिसका नंबर ब्लॉक किया गया है उसे इस बारे में पता ही नहीं होता. लेकिन आज हम एक ऐसी ट्रिक बता रहे हैं जिसकी मदद से आपका यह पता करने में आसानी होगी कि WhatsApp पर किसने आपको ब्लॉक किया है
- अगर आपको WhatsApp पर किसी दोस्त ने ब्लॉक कर दिया है तो सबसे पहले उसका लास्ट सीन चेक करें. यदि आपको लास्ट सीन शो नहीं हो रहा तो समझ जाइए कि उस व्यक्ति ने आपको ब्लॉक किया है. वैसे बता दें कि कई यूजर्स अपना लास्ट सीन हाइड करके भी रखते हैं. ऐसे में आप दूसरे तरीक अपना सकते हैं.
- अगर किसी व्यक्ति ने आपको WhatsApp पर ब्लॉक किया है तो आपको उसकी प्रोफाइल पिक्चर दिखाई नहीं देगी. उसकी डीपी ब्लैंक नजर आएगी.
- इसके अलावा जब आपके उस व्यक्ति को मैसेज करते हैं जिसने आपको ब्लॉक किया है तो मैसेज सेंट होने के बाद केवल एक ही टिक दिखाई देगा.
- जिस व्यक्ति ने आपको ब्लॉक किया है अगर आप उसे WhatsApp कॉल करते हैं तो कॉल नहीं लगेगी. इन सभी ट्रिक की मदद से आपको आसानी से पता चल जाएगा कि आपको किसने WhatsApp पर ब्लॉक किया है.