
Murder of Parents : कलियुगी बेटे ने मां-बाप को उतारा मौत के घाट, सांसें टूटने तक करता रहा चाकू से ताबड़तोड़ वार, पढ़ें सनकी का कबूलनामा
जहानाबाद। जहानाबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहाँ 22 साल के आर्यन ने खून के रिश्ते को कलंकित कर दिया है. जिस इकलौते बेटे को बड़े लाड प्यार से पाला उसी जिगर के टुकड़े ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पहले पिता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी फिर मां को भी मौत के घाट उतार दिया।
हत्यारोपी बेटे ने पुलिस अफसरों के सामने वारदात का सच उगला तो हर कोई दंग रह गया। हत्यारोपी आर्यन ने बताया कि उसने और उसके दोस्त ने तब तक दोनों पर वार किए जब तक उनकी आखिरी सांसे नहीं टूट गईं। वहीं, इस घटना के बारे में जिसने भी सुना की रूह कांप गई। लहूलुहान कमरे की हालत देखकर हर किसी के मन में सिर्फ एक ही सवाल था कि आखिर अपना ही बेटा ऐसा कैसे कर सकता है। यह सवाल लोगों के मन में बार-बार आता रहा और मन में अजीब सी दहशत भी रही।
परिवार में बचा मात्र पोती और दादा-दादी
इस दंपती हत्याकांड का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी बेटे और उसके दोस्त को हिरासत में ले लिया है। अब पुलिस जल्द ही इस मामले का प्रेस वार्ता में खुलासा कर आरोपियों को जेल भेजेगी। वहीं आर्यन के जेल जाने के बाद परिवार सिर्फ पोती और दादा दादी ही रह जाएंगे। फिलहाल आर्यन की बहन का रो रो कर बुरा हाल है और वह है बार-बार बेहोश हो रही है।
आर्यन को नहीं है कोई अफसोस
दिल्ली में सरिये की फैक्टरी में काम करने वाले प्रमोद कर्नवाल और उनकी पत्नी ममता ने आर्यन को लेकर हजारों सपने देखे होंगे लेकिन उसी बेटे ने अपने मां बाप की जिंदगी को छीन लिया। हैरान करने वाली बात तो यह है कि इस दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम देने के बाद भी आर्यन के चेहरे पर कोई अफसोस (Murder of Parents) नहीं नजर आया।