
WhatsApp के दो अरब से अधिक यूजर्स इसे चीन के वीचैट, फेसबुक मैसेंजर, टेलीग्राम या सिग्नल के मुकाबले दुनिया में सबसे पॉप्युलर और सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप बनाते हैं। यही वजह है कि स्कैम करने के लिए भी ठग इसी प्लेटफार्म का सबसे ज्यादा यूज करते हैं। हम आपको WhatsApp पर तेजी से सर्कुलेट हो रहे नए स्कैम के बारे में बता रहे हैं। इस स्कैम में WhatsApp यूजर्स को 6,000 रुपये के गिफ्ट देने की बात कही जा रही है। इसमें कहा जा रहा है कि Amul की ओर से कुछ सवालों के जवाब देने पर 6,000 रुपये का रिवॉर्ड दिया जाएगा। ये मेसेज फेक है और आपको इससे बचना चाहिए।
ऐसे फंसाया जा रहा है स्कैम में
रिपोर्टों के अनुसार, यूजर्स को WhatsApp पर इस मैलवेयर वाले मेसेज मिल रहे हैं जो उन्हें ‘6000 रुपये’ जीतने का मौका देते हैं और उन्हें एक लिंक पर क्लिक करने के लिए कहते हैं। व्हाट्सऐप पर जिन यूजर्स को यह मेसेज मिला है, उनमें से कई ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट twiter पर इसके स्क्रीनशॉट्स शेयर कर दूसरों को चेतावनी दी है और इन ऑनलाइन स्कैम के बारे में बताया है। यह लिंक और वेबसाइट नकली हैं और यह उपयोगकर्ताओं को नकद इनाम प्राप्त करने के झूठे वादे के साथ फंसाने की कोशिश के अलावा और भी कुछ नहीं है।
इन लिंक से रहें बचकर
रिपोर्ट के अनुसार, इस मेसेज में से एक में एक ऐसी वेबसाइट का लिंक है जिसका अमूल से कोई संबद्ध नहीं है, जैसे कि Palacefault.top और knowledgeable.xyz – जबकि URL में “अमूल” शब्द है। ” यह वेबसाइट के डोमेन का हिस्सा नहीं है। मेसेज के साथ www.amuldairy.com लिंक भी शेयर किया जा रहा है। रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि आपको क्लिक करने पर ये मेसेज भी मिलेगा की आप 6,000 रुपये जीत गए। लेकिन, यहां ये शर्त रखी गई है कि पैसा जीतने के लिए आपको इस लिंक को 20 फ्रेंड्स या 5 वॉट्सऐप ग्रुप में शेयर करना होगा।
Amul ने भी किया ट्वीट
WhatsApp पर चल रहे इस फ्रॉड के बारे में जानकारी देते हुए Amul ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि हमारे नाम पर स्पैम लिंक के साथ फेक मैसेज कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहे हैं। अमूल ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस लिंक पर क्लिक ना करें। कंपनी ने बताया कि वह इस तरह का कोई कैंपेन नहीं चला रहे हैं।