WhatsApp पर रिश्तेदारों के ये मैसेज हैं खतरे की घंटी! रखें ध्यान वरना झेलना पड़ेगा भारी नुकसान

नई दिल्ली. आज के समय में बहुत कम ऐसे स्मार्टफोन यूजर्स होंगे जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सएप (WhatsApp) का इस्तेमाल नहीं करते होंगे. वॉट्सएप भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप्स में से एक है. लेकिन इस तरह के ऐप्स ने जितनी सुविधाएं दी हैं हमें उतनी ही परेशानियां भी लेकर आए हैं. वॉट्सएप आज हैकर्स के लिए एक बहुत कॉमन और आसान जरिया बन गया है जिससे वो लोगों के पैसों को चुरा सकें. हाल ही में एक ऐसा ही स्कैम सामने आया है जिससे भारत समेत कई देशों में लोगों से उनके पैसे चोरी किए गए हैं. आइए इसके बारे में जानते हैं.

वॉट्सएप पर चल रहा है बड़ा स्कैम

इस लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हैकर्स एक बड़े स्कैम में इस्तेमाल कर रहे हैं और लोगों के पैसों को चुरा रहे हैं. वॉट्सएप पर लोगों को ऐसे साधारण से मैसेज भेजकर ये हैकर्स उनसे उनके अकाउंट डिटेल्स या फिर सीधे पैसे लेने में सफल हो रहे हैं. मुख्य रूप से यूनाइटेड किंगडम में शुरू हुआ यह स्कैम आज भारत में भी लोगों को टारगेट कर रहा है. Express UK का ऐसा कहना है कि इस स्कैम से हैकर्स ने कुछ ही महीनों में लगभग 50 हजार पाउन्ड्स (करीब 49,98,104 रुपये) की चोरी कर ली है.

रिश्तेदारों के ऐसे मैसेज से रहें सावधान

अगर आप सोच रहे हैं कि हैकर्स इस स्कैम को अंजाम कैसे देते हैं तो हम आपको बता दें कि यूके में यूजर्स के पास वॉट्सएप पर उनके ‘बेटे’ या ‘बेटी’ से ‘Hello Mum’ या ‘Hello Dad’ करके मैसेज आए हैं, जिसके बाद अगले मैसेज में बच्चों ने अपने माता-पिता से पैसों की मदद मांगी है. लोगों ने यह समझकर, कि उनके बच्चों को पैसों की जरूरत है, पैसे भेज इए और ये पैसे सीधा हैकर के अकाउंट में चले गए. भारत में भी अब इस स्कैम के मामले बढ़ने लगे हैं. हैकर्स बच्चे बनकर ही नहीं बल्कि और भी कई रिश्तेदारों के नाम पर मैसेज भेजते हैं. वॉट्सएप के साथ-साथ यहां मैसेंजर पर भी मैसेज भेजकर लोगों को ठगा जा रहा है.

इस तरह के स्कैम से बचने के लिए बस एक काम करने की जरूरत है. चाहे किसी भी दोस्त या रिश्तेदार का पैसे की मदद मांगने के लिए मैसेज आए, बिना उनसे अलग से कन्फर्म किए, आपको उन्हें पैसे नहीं भेजने चाहिए. इस तरह के स्कैम्स को हैकर्स तभी अंजाम दे पते हैं जब हम सावधान और सतर्क नहीं रहते हैं इसलिए इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button