
अगर आप कुछ जरूरी काम कर रहे हैं या फिर कहीं व्यस्त हैं और मैसेज टाइप नहीं कर सकते हैं तो हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप बिना टाइप किए मैसेज भेज सकेंगे. ये आप गूगल असिस्टेन्ट की मदद से कर सकते हैं.
अगर आप कुछ जरूरी काम कर रहे हैं या फिर कहीं व्यस्त हैं और मैसेज टाइप नहीं कर सकते हैं तो हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप बिना टाइप किए मैसेज भेज सकेंगे. ये आप गूगल असिस्टेन्ट की मदद से कर सकते हैं.
अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन के होम बटन को दबाएं और फिर कहें ‘हे गूगल’ (Hey Google). इस तरह आपका गूगल असिस्टेन्ट एक्टिव हो जाएगा.
इसके बाद उस ऐप का चुनाव करें जिसके जरिए आप मैसेज भेजना चाहते हैं. वॉट्सएप (WhatsApp) को चुनने के बाद आपको जो भी मैसेज भेजना है, उसे गूगल असिस्टेन्ट को बोलकर सुनाएं.
आप जब एक बार मैसेज बोल लेंगे, गूगल असिस्टेन्ट उसे एक बार दोहराएगा. इसके बाद वो आपसे कन्फर्म करेगा कि आप इस मैसेज को भेजना चाहते हैं या नहीं. अब आप ‘यस’ कहें और इस तरह मैसेज आपके बिना टाइप किए ही सेंड हो जाएगा.