भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लद्दाख के द्रास में कारगिल विजय दिवस समारोह में हिस्सा लिया। पीएम मोदी ने इस दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि दी और कहा देश हमेशा वीरों का कर्जदार रहेगा। आपको एक खास बात बता दें कि पीएम मोदी साल 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान भी इस क्षेत्र में आए थे और जवानों का हौसला बढ़ाया था। उस वक्त नरेंद्र मोदी न तो पीएम थे और न ही सीएम। वह किसी बड़े अहम पद पर भी नहीं थे। आइए जानते हैं इस पूरे किस्से के बारे में।
पीएम मोदी ने पाकिस्तान को दी चेतावनी
शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने पाकिस्तान को सीधी चेतावनी जारी कर दी है। पीएम मोदी ने कहा है कि आज मैं उस जगह से बोल रहा हूं जहां आतंक के आकाओं को मेरी आवाज सीधे सुनाई पड़ रही है। मैं आतंकवाद के इन सरपरस्तों को कहना चाहता हूं कि उनके नापाक मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे। आतंकवाद को हमारे जाबाज पूरी ताकत से कुचलेंगे। दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।