
चोरों ने गुडेली में घर घुसकर 8 लाख 6 हजार चोरी की
सारंगढ रायगढ़ रोड़ ग्राम गुडेली में कार्तिक राम पटेल के घर घुसकर अज्ञात तीन लोगों ने आठ लाख छः हजार कैस चुरा कर फरार हो गए। सारंगढ़ पुलिस टीम जांच में जुट गई।
सारंगढ। सारंगढ़ से लगभग 20 किलोमीटर दूर ग्राम गुडेली के कार्तिक राम पटेल के घर में अज्ञात चोरों ने बिती रात धावा बोलकर मकान मालिक कार्तिक राम पटेल जो जमीन बेचकर अपने घर में रुपए रखा था। रात के खाना खाने के बाद रोज की तरह घर में सोया हुआ था तभी देर रात अज्ञात तीन चोरों ने अंधेरे का फायदा उठाकर घर में घुस गया और अलमारी में रखे नगद 8 लाख रुपये को अलमारी तोड़कर निकाले और दराज में रखे 6 हजार रुपये कुल 8 लाख 6 हजार रुपए चोर लेकर फरार हो गए। सारंगढ़ पुलिस को जानकारी दिया गया। पुलिस आस पास के थानों को सूचित किया गया। सीसीटीवी फुटेज के अधार पर अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है। अगली रोज मौके पर डॉग स्क्वॉयड औऱ एफिसियल की टीम भी पहुंच कर पता साजी कर रहे हैं। पुलिस का यह दावा है कि बहुत जल्द चोर पुलिस के गिरफ्त में होंगे।