
With video – आंगनबाड़ी पहुंच नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ अनोखे अंदाज में व्यापारी संघ के अध्यक्ष ने मनाया शादी सालगिरह… और एक गंभीर कुपोषित बच्ची को भी लिया गोद और…….
जशपुर जिला अंतर्गत नगर पंचायत बगीचा के प्रतिष्ठित व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल एवं पत्नी श्रीमती अमृता अग्रवाल पूरे परिवार के साथ सीएमओ नगर पंचायत बगीचा के पहल से आज नगर पंचायत बगीचा के वार्ड क्रमांक 13 के आंगनबाड़ी में अपना शादी सालगिरह सपरिवार मनाये। उनके परिवार ने बच्चों के साथ मिलकर केक काटा, सभी बच्चों को चॉकलेट , फल ,मिठाई और खिलौने दिए। साथ ही 3 आंगनबाड़ी केंद्र को मैट ( दरी) देने का वादा किया। और एक गंभीर कुपोषित बच्ची मनिता बाई माता बंधनी बाई, पिता बंधु राम को गोद लिया। उनको सुपोसित करने का संकल्प लिया। उनके इस सराहनीय कार्य के लिए चारों तरफ वाहवाही हो रही है। व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि जब वे आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे तो वे बच्चों को देखकर बहुत खुश हुए, बच्चे भी उनके द्वारा दिए गए उपहार लेकर फूले नहीं समा रहे थे। उन्होंने यह भी बताया कि यह शादी सालगिरह उनके लिए यादगार रहेगी, श्रीमती अमृता अग्रवाल ने बताया कि नन्हे-मुन्ने बच्चों का स्नेह पाकर बहुत ही अच्छा लगा यह पल हमेशा याद रहेगा।