
जांजगीर-चांपा । जिला मुख्यालय के पुटपुरा गांव में शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने तालाब के भीतर एक महिला का शव तैरता हुआ देखा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला गया।
जांच के दौरान यह सामने आया कि महिला के गले में ईंट बंधी हुई थी, जिससे पुलिस ने प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई है। संभावना है कि हत्या के बाद सबूत मिटाने के उद्देश्य से शव को तालाब में फेंका गया हो।
फिलहाल मृतका की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने आसपास के थानों में गुमशुदगी की जानकारी मंगाई है और पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।












