Women Challenger T20 Trophy: रायपुर को मिली वुमेंस चैलेंजर टी-20 ट्राफी की मेजबानी, आज से शुरू होगा मुकाबला

बीसीसीआइ द्वारा आयोजित सीनियर वुमेंस टी-20 चैलेंजर ट्राफी 2022 की मेजबानी छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ रायपुर को सौंपी गई है। 20 से 26 नवंबर से तक मैचे खेले जाएंगे। शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में आयोजित है।

रायपुर: Women Challenger T20 Trophy: बीसीसीआइ द्वारा आयोजित सीनियर वुमेंस टी-20 चैलेंजर ट्राफी 2022 की मेजबानी छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ रायपुर को सौंपी गई है। 20 से 26 नवंबर से तक मैचे खेले जाएंगे। शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में आयोजित है। इसमें चैलेंजर ट्राफी के लिए बीसीसीआइ द्वारा चार टीमें इंडिया ए, बी, सी और डी बनाई गई है। जिनके मध्य मैच खेलें जाएंगे। प्रतिदिन दो मैच खेले होंगे। शीर्ष दो टीमाें के बीच 26 को फाइनल खेला जाएगा। 20 नवंबर को पहला मैच इंडिया ए और इंडिया सी के बीच पहला मैच। दूसरा मैच इंडिया बी व इंडिया डी। पहला मैच सुबह नौ बजे से शुरू होगा।

20 नवंबर को पहला मैच इंडिया ए और इंडिया सी के बीच पहला मैच। दूसरा मैच इंडिया बी व इंडिया डी।

  • 22 नवंबर को पहला मैच इंडिया ए और इंडिया बी के बीच। दूसरा मैच इंडिया सी विरूद्ध इंडिया डी।
  • 24 नवंबर को पहला मैच इंडिया ए विरूद्ध इंडिया डी के बीच। दूसरा मैच इंडिया बी और इंडिया सी।

टीम में यह खिलाड़ी :
इंडिया ए : मेघना सिंह, नुजत परवीन, एस अनुषा, पूनम यादव, सजना एस, शिवली शिंदे, श्रेयांका पाटिल, अंजली सरवानी, मुस्कान मलिक, सायका इशाक, सहाना पवार, हरलीन देआेल, दिशा कासत, अमनजोत कौर।
इंडिया बी: सोनल कलाल, हुमैरा काजी, सिमरन दिल बहादुर, मोनिका पटेल, एसएल मीना, लक्ष्मी यादव, युवश्री, देविका वैद्य, तानिया सपना भाटिया, निशु चौधरी, अरुंधति रेड्डी, धारा गुर्जर, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा।

इंडिया सी: अजीमा संगमा, अंजली सिंह, किरण प्रभु नवगिरे, कोमल जंजाद, ममता मडीवाला, पूजा वस्त्राकर, प्रिया पुनिया, राशि कनौजिया, रिचा घोष, सरंया गड़वाल, सिमरन शेख, तरन्नुम पठान, कीर्ति जेम्स, एस मेघना।
इंडिया डी: सुषमा वर्मा, शिखा पांडे, कनिका आहूजा, जसिया अख्तर, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका सिंह ठाकुर, अपर्णा मंडल, यस्तिका भाटिया, राजेश्वरी गायकवाड़, जेमिमा रोड्रिग्स, प्रियंका, डी. हेमलता, अश्वनी कुमारी, स्नेह राणा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button