
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 10 महिला समूहों को सौंपे अनुबंध पत्र, बच्चों के पोषण और महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में मजबूत पहल
रायगढ़, 10 जुलाई 2025
छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक और गारंटी को धरातल पर उतारते हुए रेडी टू ईट (Ready to Eat) निर्माण कार्य एक बार फिर महिला स्व-सहायता समूहों को सौंप दिया है। इस नई शुरुआत की पहल रायगढ़ जिले से की गई, जहाँ आयोजित विशेष कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 10 महिला समूहों को अनुबंध पत्र सौंपे।
महिलाओं को मिलेगा स्वरोजगार, बच्चों को मिलेगा पोषण
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह निर्णय राज्य सरकार के पोषण मिशन और महिला सशक्तिकरण के साझा उद्देश्य की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। रायगढ़ जिले की आंगनबाड़ी केंद्रों में अब महिला समूहों द्वारा निर्मित रेडी टू ईट पोषण आहार का वितरण किया जाएगा, जिससे महिलाओं की आय में वृद्धि होगी और वे आत्मनिर्भर बनेंगी।
पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 6 जिलों में होगी शुरुआत, रायगढ़ बना पहला जिला
रेडी टू ईट योजना का यह नया मॉडल फिलहाल छह जिलों में प्रारंभ किया जा रहा है। रायगढ़ पहला जिला है जहां इस योजना को धरातल पर उतारा गया है। यहां 10 महिला समूहों को अनुबंध पत्र वितरित किए गए हैं। यह पहल महिलाओं को आर्थिक संबल और समाज में नया स्थान प्रदान करेगी।
प्रधानमंत्री की गारंटियों को जमीन पर उतारने की दिशा में एक और ठोस कदम
मुख्यमंत्री साय ने अपने उद्बोधन में कहा कि पिछले डेढ़ वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी की कई गारंटियों को राज्य सरकार ने पूर्ण किया है, जैसे—
- प्रधानमंत्री आवास योजना
- 3100 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदी
- दो वर्षों का बकाया बोनस
- महतारी वंदन योजना
- तेन्दूपत्ता की बढ़ी हुई दर
- चरण पादुका योजना
- रामलला दर्शन और तीर्थयात्रा योजना
इन सभी योजनाओं का उद्देश्य आमजन, विशेषकर महिलाओं और ग्रामीण समुदायों को लाभ पहुंचाना है।
अटल डिजिटल सेवा केंद्र और लखपति दीदी मिशन का भी उल्लेख
मुख्यमंत्री ने बताया कि 1460 पंचायतों में अटल डिजिटल सेवा केंद्र खोले जा चुके हैं, जिससे महिलाएं सुरक्षित और सुलभ बैंकिंग सेवाओं से जुड़ रही हैं। वहीं, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार 3 करोड़ लखपति दीदी के राष्ट्रीय लक्ष्य की दिशा में ठोस प्रयास कर रही है, और रेडी टू ईट योजना इसी का हिस्सा है।
2709 आंगनबाड़ी केंद्रों में होगा रेडी टू ईट का वितरण
रायगढ़ जिले के 10 ब्लॉकों की 2709 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए चुने गए महिला समूह इस योजना को क्रियान्वित करेंगे। प्रत्येक परियोजना क्षेत्र के लिए एक समूह का चयन किया गया है। इन समूहों को प्रधानमंत्री फॉर्मेलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग इंटरप्राइज (PMFME) योजना के तहत सब्सिडी भी दी जाएगी।
अनुबंध प्राप्त 10 महिला समूहों की सूची:
- नीलम संजय – नायरा महिला समूह (रायगढ़ शहरी)
- लक्ष्मी साहू – प्रगति महिला समूह (कोतरलिया रायगढ़ ग्रामीण)
- चंपा चौहान – सरस्वती समूह (डुमरमुड़ा, पुसौर)
- पुनिता – रिया महिला समूह (झाराडीह, खरसिया)
- दीपिका गुप्ता – जगन्नाथ समूह (सराईपाली, तमनार)
- सनकुंवर राठिया – देवी समूह (चिलकागुड़ा, घरघोड़ा)
- रंभा बाई पैंकरा – सरस्वती समूह (कुंजारा, लैलूंगा)
- जानकी पटेल – शक्ति समूह (पीपराही, लैलूंगा)
- छुरपति राठिया – मां अम्बे समूह (बायसी, धरमजयगढ़)
- निर्मला नाग – लक्ष्मी समूह (कापू, धरमजयगढ़)
समारोह में वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
इस अवसर पर वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, सांसद राधेश्याम राठिया, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, विधायक पुरंदर मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष शिखा गबेल, महापौर जीवर्धन चौहान, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।