सीएम भूपेश के कमर मटका रही है बयान पर आग बबूला हुई महिला मोर्चा, कहा – ये भिलाई की बेटी का अपमान है
आशीष तिवारी रायपुर
दुर्ग। भूपेश सरकार के दो साल पूरे होने पर सांसद सरोज पाण्डेय की टिप्पणी के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की कार्यकर्ता आगबबूला हो गई है, सोमवार को सीएम का पुतला भी दहन किया है। आक्रोशित महिलाओं ने कहा कि कांग्रेस की अंदरूनी अंतरकलह से व्यथित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमई नायक ने संपूर्ण नारी शक्ति का अपमान किया है। मुख्यमंत्री अपनी मर्यादा भूल गए हैं। उन्हें छत्तीसगढ़ की माता-बहनों का सम्मान करना नहीं आता। राज्य के मुख्यमंत्री जैसे गरिमामय पद पर आसीन किसी व्यक्ति से इस तरह की कथित अशोभनीय एवं स्तरहीन भाषा की उम्मीद नहीं रहती।
सीएम के कमर मटकाने वाले शब्द पर सांसद सरोज पाण्डेय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि हम हमेशा से एक मर्यादित और बेहतर संस्कृति के साथ अपनी भाषा के बात कहते है। मुख्यमंत्री जी ने जो कहा, मुख्यमंत्री जी को मैंने राखी भेजी थी और मुख्यमंत्री जी से मैंने उनसे सवाल उनके कार्यकाल को लेकर किया है, जनता के हित में किया है उसी मर्यादित भाषा में मुख्यमंत्री को अपनी बात रखनी चाहिए, ऐसी एक बहन की बहुत स्वाभाविक अपेक्षा है और मुझे लगता है छत्तीसगढ़ में हर बहन यह अपेक्षा रखती है। सरोज ने आगे कहा मुझे लगता है था जब हम राजनीति काम करते है तो अपनी बात आप जरुर रखें, लेकिन बात करते समय वह मर्यादित हो तो अच्छा लगता है। सरोज पाण्डेय के अलावा कई भाजपा नेताओं ने इस पर अपनी आपत्ति दर्ज की थी।
कैसे शुरू हुआ था विवाद
दरअसल राज्यसभा सांसद से पत्रकारों ने भूपेश सरकार के दो साल की सरकार को लेकर प्रतिक्रिया मांगी थी, इस पर पाण्डेय ने कहा था कि दो साल का कार्यकाल लट्टू चलाने और राउत नाचा नाचने में बिता दिये हैं। इसके बाद सीएम भूपेश ने इस पर कहा था कि सरोज पांडेय जी जब वहां मुख्यमंत्री तत्कालीन रमन सिंह जी और तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक जी, जो सुआ नाच है ना.. सुआ नृत्य है, वो महिलाएं हमारी नृत्य करती हैं और उसमें उनके साथ दुर्ग के स्टेडियम में क्या कर रही थीं।”
पत्रकारों ने काउंटर करते हुए कहा कि “वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रही थी”।
इसके मुख्यमंत्री ने कहा, “वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं बना रहे थे, कमर मटका रहे थे.. मुख्यमंत्री के साथ”।