मोपका गोठान की महिला समूहों ने मिशन प्रंबधक की उपस्थिति में महापौर और आई जी को गोमूत्र से बने गोनाइल को भेंट किया
बिलासपुर ! बिलासपुर नगर निगम के मोपका गोठान बिलासपुर के स्व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा महापौर रामशरण यादव एवम पुलिस महानिदेशक शदीपांशु काबरा को गोमूत्र से निर्मित गोनाइल भेंट किया गया, महापौर रामशरण यादव ने गोमूत्र से निर्मित गोनाइल को उपयोगिता को लेकर कहा की राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की मिशन प्रबंधक एवँ उनके पूरे टीम की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि गोठान के माध्यम से बहुत सारी दैनिक उपयोग की चीजों का निमार्ण हो रहा है,ऐसे में प्रदेश में ही नही भारत देश मे भी छत्तीसगढ़ का मान – सम्मान बढ़ रहा है महापौर ने कहा कि राष्ट्रिय शहरी आजीविका मिशन को आने वाले समय मे ऐसे कार्यो के लिए, निगम प्रशासन की ओर से हर संभव मदद की बात कही !
वही आई जी दीपांशु काबरा ने कहा की गोमूत्र से निर्मित गोनाइल को वोकल फ़ॉर लोकल की संज्ञा दी,आई जी काबरा ने कहा की संभाग के सभी थानों में गोमूत्र से बने गोनाइल का उपयोग किया जाय ऐसा प्रयास किया जाएगा एवँ राष्ट्रीय आजीविका मिशन की पूरे टीम को बधाई दी ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की मिशन प्रबंधक श्रीमती माया शुक्ला और समूह की महिला उपस्थित रही।
उक्त जानकारी मोपका गोठान की प्रभारी एवँ राष्ट्रिय शहरी आजीविका मिशन की मिशन प्रंबधक माया शुक्ला ने दी ।