रायगढ़ ब्लाक में गृह आधारित शिक्षा प्राप्त कर रहे बालकों एवं पालकों के कार्यशाला का हुआ आयोजन
रायगढ़ । समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों हेतु समावेशी शिक्षा योजना संचालित है। इसके अंतर्गत शारीरिक अथवा मानसिक रूप से कमजोर बच्चों को सामान्य बच्चों के साथ शिक्षा की व्यवस्था की जाती है। बच्चों में से कुछ बच्चे ऐसे होते हैं जो गंभीर निशक्त होते हैं। यह बच्चे नियमित रूप से शाला आने में असमर्थ होते हैं तथा इनकी शिक्षा ग्रहण करने हेतु सक्षम नहीं होते। विकासखण्ड रायगढ़ में ऐसे 9 बच्चे अध्ययनरत हैं, जिनकी शिक्षा बीआरपी के द्वारा इन बच्चों को इन्हीं के अनुसार एवं पालक के समक्ष शिक्षा दी जाती है, जिससे बच्चे दैनिक कार्य जीवन कौशल कार्यों के संपादन आदि की शिक्षा प्राप्त कर सकें। उनके अभिभावकों को बच्चों के समग्र विकास हेतु तकनीकी सुझाव भी दिया जाता है। विश्वव्यापी कोरोना के कारण इन बच्चों से सतत् प्रत्यक्ष संपर्क भी प्रभावित हो रहा है, अत: इनके अभिभावकों को 28 दिसंबर 2020 को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में होम बेस्ड एजुकेशन क्या है, क्यों आवश्यकता है एवं समाज की नजरिया और छोटी-छोटी चीजों से हम बच्चे को उनकी दैनिक दिनचर्या एवं क्रियाकलाप कैसे कराएं इन सब चीज की जानकारी एवं शासन की योजना की जानकारी बताया गया। इस कार्यशाला को सुचारू रूप से सफल बनाने हेतु विकास खंड शिक्षा अधिकारी सी.के. धृतलहरे व एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक श्री मनोज अग्रवाल का विशेष योगदान रहा।