अन्य राज्यों कीदेश विदेश कीन्यूज़
दुनिया की पहली डबल स्टैक लॉन्ग हॉल कंटेनर ट्रेन शुरू, पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
नई दिल्ली: पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (WDFC) के 306 किमी लंबे रेवाड़ी-मदार खंड का लोकार्पण कर दिया है. इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन द्वारा चलने वाली 1.5 किमी लंबी दुनिया की पहली डबल स्टैक लॉन्ग हॉल कंटेनर ट्रेन का भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा, न्यू अटेली से न्यू किशनगढ़ तक 1.5 किलोमीटर लंबी मालगाड़ियों की शुरुआत के साथ आज भारत दुनिया के गिने चुने देशों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है.
पीएम मोदी ने कहा, देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाने के लिए चल रहे महायज्ञ ने आज एक नई गति हासिल की है. बीते दिनों आधुनिक डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से किसानों के खातों में सीधे 18,000 करोड़ रुपये से ज्यादा ट्रांसफर किए गए हैं.