
ग्राम पंचायत धौराभांठा में यशपाल बेहरा पांचवीं बार बनाये गये निर्विरोध उपसरपंच…
अशोक सारथी @धौराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत् ग्राम पंचायत धौराभांठा में उपसरपंच निर्वाचन कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। जिसमें धौराभांठा ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले कुल 16 वार्डों के पांचों ने एक मत होकर यशपाल बेहरा को पांचवीं बार निर्विरोध उपसरपंच चुना।
कार्यक्रम की शुरुआत जनपद पंचायत तमनार से भेजे गए पीठासीन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार सिदार प्रधान पाठक केसरचुवां स्कूल एवं सहयोगी के रूप में कुलदीप चौहान सहायक शिक्षक एलबी प्राथमिक शाला झरना के द्वारा जनपद पंचायत तमनार से भेजे गए नियमों की औपचारिकता की गई।
कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए सुबह 10 से 11:00 बजे तक नामांकन निर्देशन किया गया। 11 से 11:30 तक समीक्षा की गई। 11:30 से 12:00 तक नाम वापसी का कार्यक्रम किया गया। 12 से 1:00 बजे निर्विरोध प्रत्याशी की घोषणा की गई। तत्पश्चात उपसरपंच यशपाल बेहरा को सभी पंचों ने बधाई दी।
यशपाल बेहरा प्रखर समाज सेवी भु.पू. बीडीसी स्व. टंंकेश्वर बेहरा के बड़े पुत्र हैं अपने पिता के जाने के बाद उनके उत्तराधिकारी के रूप में धौराभांठा पंचायत में उपसरपंच बनकर गांव को विकास की ऊंचाई की ओर ले जा रहे हैं। गौंटिया परिवार के होने कारण शुरुआत से ही इनकी परिवार गांव के साथ- साथ पूरे क्षेत्र में चर्चित हैं। गांव के अलावा पूरे क्षेत्र के सामाजिक धार्मिक कार्यों में इनको बुलाकर सम्मानित किया जाता है। कारण यह कि क्षेत्र के युवाओं की कोई भी समस्या या रोजी रोजगार की बात हो सभी कार्य के लिए यशपाल बेहरा प्रयासरत रहते हैं। सीधा सहज सरल के होने के कारण सभी लोग इनको पसंद करते हैं, कोई भी समस्या इनके सामने नहीं ठहर पाती ।
यह कार्यक्रम ग्राम पंचायत धौराभांठा में पांचवीं बार बनी सरपंच श्रीमती सुकांती हेमसागर सिदार के अध्यक्षता में समपन्न हुआ, जिसमें पंचायत के 16 वार्डों के पंचगण एवं सचिव तुलसी राम राठिया व गणमान्य नागरिक शामिल हुए थे।