
योगी आदित्यनाथ आज शाम चार बजे लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (UP CM) पद की शपथ लेंगे. भव्य शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री समेत कई प्रमुख उद्योगपतियों के भी शामिल होने की उम्मीद है. लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा. न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और 60 अन्य बिजनेस टाइकून को भी आमंत्रण भेजा गया है. योग गुरु बाबा रामदेव, ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और अभिनेता अनुपम खेर भी उन लोगों में शामिल हैं जिन्हें आमंत्रित किया गया है.
लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे योगी आदित्यनाथ ने व्यक्तिगत रूप से 50 से अधिक संतों को निमंत्रण भेजा है. इनमें अयोध्या, मथुरा और वाराणसी के लोग भी शामिल हैं. इससे पहले योगी आदित्यनाथ को गुरुवार को सर्वसम्मति से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नवनिर्वाचित विधायक दल का नेता चुन लिया गया. भाजपा द्वारा केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर भेजे गए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और सह पर्यवेक्षक व झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की मौजूदगी में आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना गया