अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़
मौहापाली स्कूल के पास 10 लिटर महुआ शराब के साथ पकड़ा गया युवक, चौकी खरसिया स्टाफ ने की कार्यवाही….
खरसिया । दिनांक 02.01.2021 को पुलिस चौकी खरसिया में कार्यरत सहायक उपनिरीक्षक लखनलाल यादव एवं हमराह स्टाफ द्वारा मुखबिर सूचना पर मौहापाली स्कूल के पास कृष्ण कुमार सोनवानी पिता छोटकु सोनवानी उम्र 20 साल साकिन मौहापाली को शाम करीब 18.30 बजे पैदल थैला के अंदर प्लास्टिक जरकीन में भरकर महुआ शराब लाते हुये पकड़े । आरोपी कृष्ण कुमार सोनवानी के पास से 10 लीटर महुआ शराब कीमती 1000/- रूपये का शराब पाया गया है, जिसे कृष्ण कुमार सोनवानी अवैध रूप से बिक्री करने के लिये लेकर जाना बताया । चौकी खरसिया में आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2), 59 (क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।