आशीष तिवारी रायपुर
जांजगीर/बिर्रा. किसानों को बिर्रा कृषि मंडी में हो रही समस्या को लेकर युवा काँगेस जिला महासचिव सन्नी दुबे ने बिर्रा कृषि मंडी में पहुँच कर किसानों की समस्या का जायजा लिया तथा समस्या को देखते हुए समाधान किया।
दुबे ने कहा कि किसान छत्तीसगढ़ काँग्रेस शासन के धान खरीदी से बहुत खुश हैं तथा छत्तीसगढ़ की काँग्रेस सरकार किसानों की सरकार है।