प्रदूषण के खिलाफ युवा कांग्रेस का इंकलाबी विरोध, गांधी प्रतिमा पर ‘खून से पत्र’ लिखकर जताएंगे आक्रोश

रायगढ़ । तेजी से बढ़ते औद्योगिक प्रदूषण के कारण रायगढ़ जिला गंभीर पर्यावरणीय संकट का सामना कर रहा है। कारखानों से निकलने वाला जहरीला धुआं, राख और रासायनिक कण हवा, पानी और मिट्टी को लगातार दूषित कर रहे हैं। हालात ऐसे बन गए हैं कि आम लोगों के लिए स्वच्छ हवा में सांस लेना तक मुश्किल हो गया है, वहीं विभिन्न गंभीर बीमारियों के मामलों में भी लगातार वृद्धि देखी जा रही है।

इन्हीं हालातों को देखते हुए युवा कांग्रेस, जिला रायगढ़ शहर द्वारा “पर्यावरण बचाओ – रायगढ़ बचाओ” अभियान के तहत 05 जनवरी (सोमवार) को गांधी प्रतिमा के पास जनजागरूकता कार्यक्रम एवं प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।

युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आशीष जायसवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता को प्रदूषण के दुष्परिणामों से अवगत कराना और शासन-प्रशासन का ध्यान इस गंभीर समस्या की ओर आकृष्ट करना है। उन्होंने कहा कि विरोध के एक अनोखे और प्रतीकात्मक स्वरूप में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता अपने खून से “रक्त से पत्र” लिखकर महामहिम राष्ट्रपति, माननीय मुख्य न्यायाधीश (सुप्रीम कोर्ट/एनजीटी) एवं संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को भेजेंगे, ताकि रायगढ़ को प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के लिए ठोस और त्वरित कदम उठाए जा सकें।

युवा कांग्रेस का कहना है कि यदि आज इस मुद्दे पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो आने वाली पीढ़ियों को इसके भयावह परिणाम भुगतने पड़ेंगे। यह संघर्ष किसी एक संगठन का नहीं, बल्कि पूरे रायगढ़ को बचाने की सामूहिक लड़ाई है।

युवा कांग्रेस ने शहर के युवाओं, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों से बड़ी संख्या में उपस्थित होकर इस अभियान को सफल बनाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button